Friday, January 4, 2013

रोमांस, मस्ती, नाच-गाना सब कुछ है साडी लव स्टोरी में - सुरवीन चावला





रोमांस, मस्ती,  नाच-गाना सब कुछ है साडी लव स्टोरी में - सुरवीन चावला

टी वी धारावाहिक "कहीं तो होगा" से अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत करने वाली छोटे परदे की  लोकप्रिय अभिनेत्री सुरवीन चावला इन दिनों चर्चा में हैं क्योंकि जल्दी ही उनकी पंजाबी फिल्म "साडी लव स्टोरी" रिलीज़ होने वाली है इस फिल्म में सुरवीन मुख्य भूमिका में हैं. इरोज़ इंटरनेशनल और जिमी शेरगिल प्रोडक्शनस के बैनर में बनी इस फिल्म का निर्देशन किया है धीरज रतन ने. सुरवीन ने अपनी पहली पंजाबी फिल्म 'धरती' में जिमी शेरगिल के साथ काम किया था और अब उनके ही प्रोडक्शन हाउस में बनी इस फिल्म में अभिनय भी कर रही हैं.पिछले दिनों सुरवीन से मुलाकात हुई प्रस्तुत हैं कुछ अंश -----

सुरवीन अपनी फिल्म के बारे में बताइए?                                                                                                                                                     यह फिल्म एक ऐसी लड़की की कहानी है जो की हमेशा प्यार में ही खोयी रहती है जिसके चारो और बस रोमांस ही रोमांस छाया हुआ है और जब सच में उसके जीवन में रोमांस आता है तब क्या होता है?  मेरे साथ इसमें दिलजीत, अमरिंदर गिल और नीतू सिंह हैं. निर्देशक धीरज रतन ने इसे बहुत ही ख़ूबसूरती से  फिल्माया है इस रोमांटिक फिल्म को.

'साडी लव स्टोरी' के एक निर्माता जिमी भी हैं जिनके साथ आपने धरती' में काम किया था बताइए कैसा रहा उनके साथ काम करना?                     

जिमी बहुत ही अच्छे हैं 'धरती' में मैंने उनके साथ काम किया था यादगार अनुभव रहे.'साडी लव स्टोरी' के अलावा "तौर मित्रा दी" के निर्माता भी जिमी थे मैंने उनकी इस फिल्म में भी काम किया था.  

दर्शक क्यों देखें आपकी इस फिल्म को ?                                                                                                                                             इस फिल्म में रोमांस ही रोमांस है, मस्ती है, मज़ा है, नाच-गाना, सब कुछ है "साडी लव स्टोरी" में, कुछ देर अपनी जिन्दगी के गम भुलाने हो तो यह फिल्म जरुर देखें.

आपने पहले टी वी धारावाहिकों में काम किया और अब पंजाबी फ़िल्में कर रही हैं दर्शक आपको हिंदी फिल्मों में कब देखेगें ?                                       

जी हाँ मैंने टी वी पर कहीं तो होगा, कसौटी जिन्दगी के, काज़ल, एक खिलाडी एक हसीना (डांस शो) कॉमेडी सर्कस का सुपर स्टार आदि में काम किया. फिर पंजाबी फिल्म "धरती",परमेश पानवाला(कन्नड़), राजू महाराजू (तेलगु), हम तुम और शबाना (हिंदी) में काम किया है.तमिल भाषा की मॊन्द्रु पेर मॊन्द्रु, पुथिया थिरुप्पंगल और हिंदी फिल्मों में अगली और हेट स्टोरी- 2 मेरी आने वाली फ़िल्में हैं.

आपने पंजाबी के साथ--साथ दक्षिण की फिल्मों में भी काम किया है आपको दक्षिण भाषा बोलने में कोई परेशानी नही हुई ?                                

पंजाबी बोलने में इसलिए परेशानी नही हुई क्योंकि मैं खुद पंजाबी हूँ और जहाँ तक बात है कन्नड़ और तमिल बोलने में शुरू में परेशानी होती थी लेकिन अब नही होती.

 

No comments:

Post a Comment