इमरान खान मटरू की बिजली का मंडोला में एक कमर्शियल धार लाते हैं। ये फिल्म हर जगह चर्चा का विषय बन चुकी है। विशाल भारद्वाज की फिल्म के हिसाब से इस फिल्म ने खासा सुर्खियाँ बटोर ली है।
विशाल भारद्वाज की फिल्में अकसर समीक्षकों द्वारा प्रशंसित की जाती है, फिर भी उनकी फिल्मों को सार्वजनिक रूप में कभी स्वीकार नहीं जाता है। लेकिन मटरू की बिजली का मंडोला उनकी पहले की फिल्मों के मुकाबले ज्यादा आकर्षक लग रही है। इस बार सभी में विशाल की फिल्म देखने की उत्सुकता नज़र आ रही है जो पहले सीमित दर्शकों में ही नज़र आती थी।
सूत्रों के हिसाब से ये सब इमरान की वजह से ही मुमकिन हो पाया है। इमरान जनसमूह के बीच बेहद सफल और लोकप्रिय अभिनेता रहे हैं। उनकी फिल्में डेल्ही बेली, आई हेट लव स्टोरीज़, मेरे ब्रदर की दुल्हन और एक मैं और एक तू की वजह से दर्शकों में खासतौर से युवा दर्शकों में उनका काफी बोलबाला है।
इमरान ने एक के बाद एक हिट फिल्में दी हैं और सबके बीच अपनी एक अलग पहचान बना ली है।
ट्रेड विशेषज्ञों का कहना है कि इमरान फिल्मों में अच्छा ख़ासा कमर्शियल महत्व लाते हैं। इससे ज़ाहिर होता है कि दर्शकों को फिल्म की ओर आकर्षित करने में इमरान का बहुत बड़ा हाथ है।
No comments:
Post a Comment