फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने मुंबई के जुहू स्थित पीवीआर थिएटर में सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म जॉली एल एल बी का पहला ट्रेलर रिलीज किया। इस हास्य फिल्म का निर्माण फॉक्स स्टार स्टूडिओज ने किया है। फिल्म में अर्शद वारसी और बोमन ईरानी की मुख्य भूमिका है। इस फिल्म का संगीत कृष्ण ने दीया है। जॉली एल एल बी, जैसा की नाम से जाहीर है देश की न्यायिक व्यवस्था पर व्यंग्य है। अर्शद वारसी ने एक निठल्ले वकील की भूमिका की है। अर्शद वारसी ने 17 साल में पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ कोई पब्लिक प्लेटफार्म शेयर किया था। उल्लेखनीय है कि अर्शद वारसी का बॉलीवुड से पहला परिचय अमिताभ बच्चन की फिल्म निर्माण संस्था एबीसीएल ने अपनी 1995 में रिलीज फिल्म तेरे मेरे सपने से कराया था। इसके बाद बिग बी और अर्शद वारसी ने फिल्म जमानत में एक साथ अभिनय किया। इस फिल्म की नायिका करिश्मा कपूर थी। संयोगवश जमानत में अमिताभ बच्चन ने एक अंधे वकील की भूमिका की थी। लेकिन एस रामनाथन निर्देशित यह फिल्म कभी भी थिएटर का मुंह नहीं देख सकी।
Tuesday, January 8, 2013
Fox Star Studios' Jolly LLB theatrical trailer launch at PVR, Juhu
फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने मुंबई के जुहू स्थित पीवीआर थिएटर में सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म जॉली एल एल बी का पहला ट्रेलर रिलीज किया। इस हास्य फिल्म का निर्माण फॉक्स स्टार स्टूडिओज ने किया है। फिल्म में अर्शद वारसी और बोमन ईरानी की मुख्य भूमिका है। इस फिल्म का संगीत कृष्ण ने दीया है। जॉली एल एल बी, जैसा की नाम से जाहीर है देश की न्यायिक व्यवस्था पर व्यंग्य है। अर्शद वारसी ने एक निठल्ले वकील की भूमिका की है। अर्शद वारसी ने 17 साल में पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ कोई पब्लिक प्लेटफार्म शेयर किया था। उल्लेखनीय है कि अर्शद वारसी का बॉलीवुड से पहला परिचय अमिताभ बच्चन की फिल्म निर्माण संस्था एबीसीएल ने अपनी 1995 में रिलीज फिल्म तेरे मेरे सपने से कराया था। इसके बाद बिग बी और अर्शद वारसी ने फिल्म जमानत में एक साथ अभिनय किया। इस फिल्म की नायिका करिश्मा कपूर थी। संयोगवश जमानत में अमिताभ बच्चन ने एक अंधे वकील की भूमिका की थी। लेकिन एस रामनाथन निर्देशित यह फिल्म कभी भी थिएटर का मुंह नहीं देख सकी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment